19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत

कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत

कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कांडी-गढ़वा मार्ग पर सोहगाड़ा हाई स्कूल के समीप मंगलवार की देर शाम एक स्विफ्ट कार (जेएच01डीएम-1004) एवं बाइक (जेएच 03एएम-9415) की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक पलामू जिला के हैदर नगर थाना क्षेत्र के पांति भदई गांव निवासी टीमल राम का पुत्र रंजन कुमार बताया गया. जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार भंडरिया की ओर से राणाडीह की ओर जा रही थी. जबकि रंजन अपनी बाइक से राणाडीह से भंडरिया जा रहा था. इसी दौरान सोहगाड़ा हाई स्कूल के समीप दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें रंजन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर होने के बाद सोहगाड़ा व भंडरिया सहित आसपास के लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गयी. लोगों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन दुर्घटना के लगभग डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस घटना स्थल पर नहीं पहुंची. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने एसआइ भवेश झा को दलबल के साथ दुर्घटना स्थल पर भेजा. उसके बाद घायल रंजन को टेंपो से इलाज के लिए भेजा गया. रास्ते में खरसोता के पास पहुंची एंबुलेंस से घायल को गढ़वा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया. इसी दौरान रास्ते में ही घायल युवक रंजन कुमार की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि बाइक चालक युवक ने हेलमेट नहीं पहना था. वहीं वह तेज रफ्तार से आ रहा था. कार भंडरिया गांव निवासी पंकज पांडेय की बतायी जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि समय रहते अगर एंबुलेंस मिल जाता या निजी वाहन से इलाज के लिए भेज दिया जाता, तो घायल युवक की जान बच सकती थी. घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटना स्थल से बाइक को थाने ले जाआ. वहीं कार क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण दुर्घटना स्थल के पास खड़ी कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें