Loading election data...

कार्यकर्ताओं के संघर्ष से भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी : दयाशंकर

कार्यकर्ताओं के संघर्ष से भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी : दयाशंकर

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:44 PM

भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो की अध्यक्षता में सोमवार की शाम जिला कार्यालय गढ़वा में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रवासी प्रभारी सह उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह मौजूद थे. उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कार्यकर्ताओं के संघर्षों से बनी है. भाजपा जब से सत्ता में आयी है, देश लगातार प्रगति कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का नेतृत्व कर रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड वासियों को उनका अधिकार देने का काम किया था, लेकिन वर्तमान की झामुमो सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है. यहां माफिया राज व गुंडाराज चल रहा है. कांग्रेस व झामुमो ने मिलकर झारखंड के लोगों का शोषण किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं को एक-एक बूथ पर मेहनत करना होगा. आनेवाले समय में झारखंड में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी. गढ़वा सहित पूरे झारखंड के लोगों को भाजपा से काफी उम्मीद है. इस अवसर पर मौजूद सोनभद्र के भाजपा विधायक भुपेश चौबे ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव को लेकर हर बूथ पर सभी वर्ग के लोगों के बीच जन संपर्क अभियान चलायें और पार्टी की विचारधारा से लोगों को अवगत करायें. आनेवाले समय में झारखंड में भाजपा की सरकार बनना तय है. प्रमंडलीय प्रभारी विकास प्रीतम ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संतोष दुबे ने किया.

उपस्थित लोग : मौके पर गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी, भाजपा नेता बिपिन बिहारी सिंह, शारदा महेश प्रताप देव, भोला चंद्रवंशी, मुकेश निरंजन सिन्हा, रघुराज पाण्डेय, ओमप्रकाश केशरी, नरेंद्र पाण्डेय, अलखनाथ पांडेय, सुरज गुप्ता व अरविंद तुफानी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version