भाजपा गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लाती है : नेताम

भाजपा गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लाती है : नेताम

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 8:47 PM

प्रखंड क्षेत्र के खुटिया चौराहा, परासपानी कला एवं अंबाखोरया व कदवा गांव में छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि मंत्री रामविचार नेताम व भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने शनिवार को भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही के पक्ष में नुक्कड़ सभा की. इस दौरान श्री नेताम ने कहा कि आज गांव में जो सड़कें बनी है, बिजली पहुंची है, गरीब दलित शोषित व्यक्तियों तक विकास की जो झलक देखने को मिल रही है, यह देन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है. झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनेगी, तो गांवकी विकास तेजी से होगी. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इस बार निश्चित रूप से झारखंड में बीजेपी की सरकार बन रही है. आप लोग भी क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही को फिर से अपना वोट देकर यहां का प्रत्याशी चुने ताकि जो काम छूट गये हैं, उन्हें पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों की हितैषी है. गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतारती है. कार्यक्रम को पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रत्याशी सरवन सिंह गौड़ व भवनाथपुर विधानसभा के सह सयोजक इंद्रमणि जायसवाल ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम ने किया. उपस्थित लोग : मौके पर दामोदर जायसवाल, मंगल यादव, मनीष सिंह, रामप्रवेश गुप्ता, श्याम किशोर विश्वकर्मा, शालीग्राम गुप्ता, गोपाल केसरी, रामदास भुईयां. मनोज सिंह, उपेंद्र चंद्रवंशी व अक्षय यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version