भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजीव राज तिवारी की ग्रांड विटारा गाड़ी गुरुवार को रंका में एक पिकअप के धक्के से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इस संबंध में श्री तिवारी ने जानबूझकर उन पर हमला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जहां यह घटना घटी, वह जगह पूरी तरह खाली थी. पिकअप ने उनके वाहन को निशाना बनाकर जानबूझकर उसमें टक्कर मारी है. यद्यपि वह बाल-बाल बच गये हैं. घटना के बाद श्री तिवारी ने रंका थाना को आवेदन देकर उन्हें जान से मारने की नियत से उनके वाहन को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है. श्री तिवारी ने कहा है कि रंका में एक आदिवासी महिला के साथ 20 वर्षों से यौन शोषण के मामले में जिलाध्यक्ष के निर्देश पर आयोजित सात सदस्यीय जांच कमेटी में वह भी शामिल थे. जांच के बाद जांच रिपोर्ट जिलाध्यक्ष को सौंपने अपने वाहन से गुरुवार को दोपहर 2.45 बजे रंका गढ़वा मुख्य पथ पर चेकनाका के पास पहुंचे थे. तभी अचानक उक्त पिकअप (जेएच-0 बीएटी-9413) जिसका चालक रंका के मानपुर निवासी अली हुसैन अंसारी का पुत्र असलम अंसारी था, ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी. उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद उन्होंने वाहन को रंका थाना में लगा दिया है. उन्होंने थाना प्रभारी से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है