12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के 33 में से 30 बूथों पर पर भाजपा को मिली बढ़त

शहर के 33 में से 30 बूथों पर पर भाजपा को मिली बढ़त

गढ़वा. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के गढ़वा शहर में इस बार भाजपा को एकतरफा वोट मिले हैं. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में जहां शहर के 21 वार्ड को मिलाकर भाजपा करीब 3500 वोटों से झामुमो से पिछड़ गयी थी, वहीं इस बार भाजपा को गढ़वा शहर में 6391 वोट की बढ़त मिली है. इस प्रकार से पिछली बार की अपेक्षा भाजपा को गढ़वा शहर से करीब 10 हजार मत अधिक प्राप्त हुए हैं. इस बढ़त ने भाजपा की जीत में अहम भूमिका निभायी. गढ़वा शहर के 21 वार्डों में 33 बूथ हैं. इनमें से तीन बूथ को छोड़कर शेष सभी 30 बूथों पर भाजपा की बढ़त रही है. उल्लेखनीय है कि गढ़वा शहर में इससे पहले भाजपा को इतना मत कभी प्राप्त नहीं हुआ था. टंडवा व नगवां में मिले भाजपा को बंपर वोट गढ़वा शहर में सबसे ज्यादा मत भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी को नगवां एवं टंडवा मुहल्ले में मिले हैं. शहर के नगवां मुहल्ला स्थित बूथ नंबर 125 में भाजपा को 731 मत प्राप्त हुए. जबकि इस बूथ पर झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर को मात्र 225 मत मिले. उधर टंडवा मुहल्ला के छह बूथ 144, 145, 146, 147, 148, एवं 149 पर भाजपा प्रत्याशी को कुल 3436 वोट प्राप्त हुए. इसमें भी बूथ संख्या 148 व 149 में भाजपा को एकतरफा 692 एवं 678 मत मिले. इन छह बूथों में झामुमो प्रत्याशी कुल 2277 वोटों से भाजपा से पीछे रहे. इन छह बूथों को मिलाकर झामुमो प्रत्याशी को कुल 1159 मत प्राप्त हुए हैं. इस मुहल्ले के एक भी बूथ पर झामुमो प्रत्याशी को बढ़त नहीं मिली. सोनपुरवा में भी बढ़त : इसी तरह से शहर के सोनपुरवा मुहल्ले के चार बूथों पर भाजपा को 621 मतों की बढ़त मिली. भाजपा प्रत्याशी को सोनपुरवा के बूथ संख्या 140, 141, 142 एवं 143 में 1967 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि यहां झामुमो प्रत्याशी को 1346 मत मिले हैं. इनमें से सिर्फ बूथ संख्या 140 में झामुमो प्रत्याशी को भाजपा प्रत्याशी से अधिक मत मिले हैं. इस बूथ पर झामुमो को 392 मत तथा भाजपा को 321 मत मिले हैं. सोनपुरवा के बूथ संख्या 141 में भाजपा को सर्वाधिक 661 मत तथा झामुमो को 266 मत प्राप्त हुए हैं. उंचरी मुहल्ले के तीन बूथों पर भाजपा पीछे गढ़वा शहर के मुस्लिम बाहुल्य बूथ रामासाहू आर्यवैदिक सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के बूथ संख्या 138 व 139 में भाजपा को पिछड़ना पड़ा है. बूथ संख्या 138 में भाजपा को 336 व 139 पर मात्र 36 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि इन दोनो बूथों पर झामुमो को 585 एवं 684 मत मिले हैं. इसी मुहल्ले से संबंधित दो अन्य बूथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय उंचरी के बूथ संख्या 136 व 137 में से 136 में भाजपा पीछे है. बूथ संख्या 136 में भाजपा को मात्र 131 मत प्राप्त हुुए हैं. जबकि झामुमो प्रत्याशी को 684 मत मिले हैं. इसी विद्यालय के बूथ संख्या 137 में भाजपा को बढ़त मिली है. यहां भाजपा को 530 तथा झामुमो को 241 मत प्राप्त हुए हैं. कन्या मध्य विद्यालय के दोनो बूथों पर भाजपा आगे : कन्या मध्य विद्यालय के दोनो बूथों पर पर भाजपा को बढ़त मिली है. बूथ संख्या 134 व 135 में भाजपा को क्रमश: 504 एवं 318 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि यहां झामुमो को 85 व 297 मत मिले हैं. गढ़वा शहर के बीच स्थित डीएवी विद्यालय के चारों बूथों पर भी भाजपा प्रत्याशी को एकतरफा कुल 1211 मतों की बढ़त मिली है. इन चारों बूथों को मिलाकर भाजपा को कुल 1564 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि झामुमो प्रत्याशी को मात्र 353 मत मिले हैं. यहां बूथ संख्या 130, 131, 132 एवं 133 है. इसमें 133 में ही झामुमो को 110 मत प्राप्त हुए हैं. शेष सभी तीनों बूथों में उसे 100 से कम वोट प्राप्त हुए हैं. गढ़वा शहर के बीच स्थित राजकीयकृत गोविंद उच्च विद्यालय में भी चार बूथ 126, 127, 128 एवं 129 है. इन चारों को मिलाकर भाजपा को क्रमश: 340, 440, 414 एवं 317 कुल 1511 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि झामुमो प्रत्याशी को क्रमश: 338, 219, 133 तथा 155 कुल 845 मत प्राप्त हुए हैं. इस प्रकार इन चारों बूथों को मिलाकर 666 मतों की बढ़त भाजपा को मिली है. वहीं शहर के कन्या उच्च विद्यालय सीएम एक्सीलेंस में भी चार बूथ 117, 118, 119 एवं 120 बनाये गये थे. यहां भाजपा को क्रमश: 243, 279, 335 एवं 179 यानी कुल 1036 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि झामुमो को क्रमश: 148, 100, 148 एवं 92 वोट कुल 488 मत प्राप्त हुए हैं. इस प्रकार यहां झामुमो प्रत्याशी को कुल 548 वोटों से पिछड़ना पड़ा है. सहिजना में भी भाजपा आगे : शहर के सहिजना मुहल्ला में प्राथमिक विद्यालय सहिजना में दो बूथ 121 एवं 122 थे. इन दोनो बूथों पर भाजपा को एकतरफा मत प्राप्त हुए हैं. यहां भाजपा को क्रमश: 425 एवं 507 मत तथा झामुमो को क्रमश: 93 व 123 मत प्राप्त हुए हैं. इस प्रकार से झामुमो को इन दोनों बूथों पर 716 मतों से पिछड़ना पड़ा है. इसी मुहल्ले के सामुदायिक भवन नगर परिषद कार्यालय के बूथ संख्या 123 एवं 124 में भाजपा को क्रमश: 504 एवं 347 कुल 851 मत मिले हैं. जबकि झामुमो को क्रमश: 174 व 210 कुल 384 मत ही प्राप्त हुए हैं. इस तरह इन दोनों बूथों पर भी भाजपा आगे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें