भाजपा ने डीसी-एसपी को सौंपा मांगपत्र

भाजपा ने डीसी-एसपी को सौंपा मांगपत्र

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 9:20 PM

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश केशरी ने भंडरिया मदगड़ी-क में पुलिस द्वारा दुर्गा पूजा के दौरान पूजास्थल को घेरकर पुलिस द्वारा मारपीट करने के मामले को लेकर उपायुक्त गढ़वा एवं पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र सौंपा है. मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश केशरी ने कहा कि 13 अक्तूबर को मदगड़ी-क गांव में पुलिस ने पूजा स्थल को घेरकर श्रद्वालुओं पर बर्बरतापूर्ण लाठी, डंडे, आंसू गोले एवं गोली चलायी गयी. यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 एवं 26 का घोर उल्लंघन है. भारत जैसे लोकतांत्रिक राष्ट्र में इस प्रकार से नागरिक अधिकारों का क्रुरता पूर्वक दमन करना लोकतांत्रिक सरकार की कार्यशैली नहीं हो सकती. एएसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए निर्दोष नागरिकों के उत्पीड़न पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाये. साथ ही इस घटना की निष्पक्ष जांच कराते हुए न्याय दिलाया जाये. मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे व रविन्द्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version