विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को झारखंड प्रदेश के सह प्रभारी सिरिवेल प्रसाद गढ़वा पहुंचे. मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सिरिवेला प्रसाद ने रंका मोड़ पर इंदिरा गांधी एवं भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बाद में उन्होंने उन्होंने यहां उत्सव गार्डेन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी से लड़ने के लिए कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ खड़ी है. बीजेपी संविधान की धज्जियां उड़ा रही है और देश को दो हिस्सों मे बांट रही है. कांग्रेस इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. बीजेपी ने राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए अरबों रुपया बर्बाद किया, लेकिन बीजेपी को कुछ लाभ नहीं हुआ. राहुल गांधी ने इस देश में मोहब्बत की दुकान खोल दी है. आज पूरा देश राहुल गांधी का दीवाना हो चुका है. सिरिवेला प्रसाद ने कहा कि संगठन सर्वोपरी है सभी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में लग जायें. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बूथ मजबूत करें, तभी चुनाव जीता जा सकता है. बैठक के बाद सह प्रभारी ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ वन टू वन मुलाकात की और उनसे राजनीतिक स्थिति की जानकारी ली. कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन गढ़वा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने किया. उपस्थित लोग : बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र नाथ तिवारी, सुशील चौबे, राम करेश चौबे, उगेन्द्र नाथ चौबे, सुनील कुमार कालिया, निश्चल तिवारी, प्रभात दुबे, अमृत शुक्ला, अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष खुर्शीद आलम, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष ऋषभ चंद्रवंशी, जिला महासचिव राजेश रजक, दिवाकर चौबे, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोसाहिद हुसैन, ओम प्रकाश चौबे, सतीश चौबे, मेराज अहमद, पिंटू कुमार, मंसूर अंसारी, भोला राम, अफसर अली, कयामुद्दीन अंसारी, शालेंद्र प्रताप देव, दौलत यादव, इजहार राय, इन्द्रदेव बैठा, अरविंद यादव, देवचंद यादव व झरी प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है