18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू को गढ़वा में नजर अंदाज कर रही है भाजपा

आजसू को गढ़वा में नजर अंदाज कर रही है भाजपा

आजसू पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में सर्किट हाउस में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पलामू प्रमंडल संगठन प्रभारी विकास प्रीतम से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा व आजसू का गठबंधन स्वाभाविक है. लेकिन गढ़वा में इसे नजरअंदाज किया जा रहा है. यह एनडीए के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि चंद महीने बाद होनेवाले विधानसभा चुनाव में गढ़वा विधानसभा से एनडीए का जो उम्मीदवार हो, वह पिछड़ा वर्ग से हो, यह ध्यान रखने की जरूरत है. क्योंकि आजादी के बाद से अब तक पिछड़ा वर्ग यहां सिर्फ वोटर बनकर रहा है. इसे कभी भी प्रतिनिधत्व करने का अवसर नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि भाजपा व आजसू का संबंध प्रगाढ़ हो, इसके लिए सभी लोगों को भावनात्मक रूप से भी एकजुट होना होगा. ताकि भ्रष्ट हेमंत सरकार को उखाड़ फेंका जाये. श्री शर्मा ने बताया कि भाजपा प्रभारी ने उनकी बातों को उचित पटल पर रखने का आश्वासन दिया है. उपस्थित लोग : इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय सचिव श्रीमती चंपा देवी, केंद्रीय सचिव शंकर प्रताप विश्वकर्मा, केंद्रीय सदस्य नंदू ठाकुर, संतोष केसरी, जिला प्रधान सचिव त्रिपुरारी सिंह, जिला प्रवक्ता गोरख चौधरी व केंद्रीय सदस्य राजू प्रसाद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें