भाजपा ने 101 नारियल फोड़कर निकाला विजय जुलूस
भाजपा ने 101 नारियल फोड़कर निकाला विजय जुलूस
रंका. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी की जीत की खुशी में रंका में भव्य जुलूस निकाला गया. जुलूस भाजपा चुनाव कार्यालय से निकल कर श्रीरघुनाथ अखाड़ा हनुमान मंदिर पहुंची. वहां 101 नारियल फोड़कर जुलूस का शुभारंभ किया गया. इसके बाद जुलूस मुख्य पथ से बाजार होते हुए नगर भ्रमण किया. इस दौरान नगाड़े बजाकर भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक खूब थिरक रहे थे. जुलूस के दौरान आतिशबाजी से पूरा शहर में जश्न का माहौल था. वरिष्ठ भाजपा नेता रवि चंद्रवंशी उर्फ चप्पू दा ने कहा कि यह जीत गरीब आम-आवाम की जीत है. इस चुनाव में धनबल पर जनबल भारी रहा और सत्येंद्रनाथ तिवारी को विजयी बनाया. जीत पर प्रतिक्रिया में मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश दास और अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार रवि ने कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने धनबल को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि सत्येंद्रनाथ तिवारी को जिताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़वा आने पर उन्हें तोहफा दिया है. उन्होंने कहा कि अब गढ़वा विधानसभा क्षेत्र बाहरी लोगों के वर्चस्व से आजाद हो गया. कार्यकर्ताओं ने जेसीबी मशीन के साथ जुलूस निकाला. उपस्थित लोग : मौके पर वरिष्ठ नेता रमेश यादव, संतोष तिवारी, विनोद राम, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष संतोष चंद्रवंशी, संदीप कमलापूरी, उपेंद्र प्रसाद, दिनेश प्रसाद, वंशी यादव, सतीश दुबे, कमल पांडेय, शेखर भुइयां व अमित कुमार पांडेय सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है