झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि दो दिनों के झारखंड प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री ने झूठ बोलने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. प्रधानमंत्री जी घूम-घूम कर कहते है कि आरक्षण खत्म कर दिया जायेगा. अनुसूचित जाति, जन जाति और पिछड़े वर्ग का आरक्षण खत्म कर अल्पसंख्यक में बांट दिया जायेगा. आम लोगों का धन-दौलत केंद्र सरकार ले लेगी. ऐसी बेबुनियाद और निराधार बातें कर प्रधानमंत्री मोदी जनता को गुमराह नही कर सकते. क्योंकि जनता अब उनकी चालाकी और समाज को बांट कर राज करने की गारंटी समझ चुकी है. मोदी जी कहते है मैने देश में पहली बार आदिवासी राष्ट्रपति बनाया, लेकिन वह यह नही कहते कि मैंने संसद के नये भवन के उद्घाटन और अयोध्या में निर्मित मंदिर में भगवान श्री राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा में राष्ट्रपति महोदय को नही बुलाया. राष्ट्रपति का जैसा अपमान प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है शायद ऐसा अपमान देश के किसी प्रधानमंत्री ने नही किया होगा. मोदी जी ने पलामू में सबसे बड़ा झूठ यह बोला कि हमने पक्का घर दिया. जबकि हकीकत यह है कि उन्होंने झारखंड को पक्के मकान के लिए मिलने वाली राशि नही दी.
उपस्थित लोग : प्रेसवार्ता में राजद के प्रधान सह गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव, सपा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, ज़िलाध्यक्ष तनवीर आलम खान, सचिव मनोज ठाकुर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है