भाजपा इस बार झारखंड से सफाचट हो जायेगी : तेजस्वी यादव

भाजपा इस बार झारखंड से सफाचट हो जायेगी : तेजस्वी यादव

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 8:50 PM

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड के पुनदागा स्थित दुर्गा बाड़ी के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो उम्मीदवार मिथिलेश कुमार ठाकुर के पक्ष में मतदान की अपील की. कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. यह दो धाराओं के बीच लड़ाई है. एक तरफ हमलोग हैं, दूसरी तरफ दूसरी धारा के लोग हैं. उन्होंने कहा कि बिहार से जब झारखंड अलग हुआ, तब से भाजपा की सरकार ने यहां शासन किया. लेकिन झारखंड का विकास नहीं किया. केंद्र ने भी झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया है. झारखंड को कोई राशि नहीं दी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन पांच वर्षो के लिए मुख्यमंत्री बने. लेकिन भाजपा ने स्थिर सरकार को तोड़ने का काम किया है. इडी, सीबीआइ और आइटी से छापेमारी करा रही है. तेजस्वी ने कहा कि ये लोग आरएसएस का संविधान लागू करवाते हैं. झारखंड के साथ साजिश हुई है. बिहार में भी उन्हें और लालू जी को भाजपा ने बहुत तंग किया. लेकिन हमलोग कभी झुके नहीं. श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो घोषणा पत्र जारी किया है, उसमें मंईयां सम्मान योजना की राशि खटाखट खाते में जा रही है. इस बार भाजपा सफाचट हो जायेगी. उन्होंने लोगों से झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर को जीत दिलाने का आह्वान किया. जनसभा में वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि वह झामुमो प्रत्याशी को समर्थन देने आये हैं. उन्हें विजयी बनायें. गढ़वा सहित झारखंड का विकास इसी से संभव है. कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी ने मंच पर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़ कई लोगों ने झामुमो का दामन थामा. विकास की गाड़ी तेजी से दौड़ी : मिथिलेश जनसभा में झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि लोग इंडिया गठबंधन के साथ हैं. उन्होंने कहा कि जो विकास का अर्थ नहीं जानते, वे हमलोगों को जात-पात में और हिंदू-मुस्लिम में बांटकर तोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यहां झारखंड में विकास की गाड़ी तेजी से दौड़ रही है. सरकार की योजनाओं से लोग लाभान्वित हैं. बिजली बिल माफ करना हो, बिजली निशुल्क करना हो या सर्वजन पेंशन योजना व मंईयां सम्मान योजना का लाभ देना हो, आपकी सरकार ने लोगों को यह लाभ दिया है. श्री ठाकुर ने कहा कि इसलिए फिर से मुझे चुनें और इंडिया गठबंधन की सरकार बनायें. गढ़वा को और ऊंचाई पर ले जाया जायेगा. उपस्थित लोग : कार्यक्रम के दौरान राजद जिलाध्यक्ष सूरज सिंह, माले नेत्री सुषमा मेहता, झामुमो नेता नितेश सिंह, राजकिशोर यादव, जवाहिर पासवान, सोनू यादव, अली राजा व बीडीसी नसीम इमाम सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version