11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में भाजपा एक लाख से अधिक मतों से जीतेगी : सत्येंद्र नाथ

गढ़वा में भाजपा एक लाख से अधिक मतों से जीतेगी : सत्येंद्र नाथ

गढ़वा में भाजपा एक लाख से अधिक मतों से चुनाव जीतेगी. गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के सभी छह प्रखंड गढ़वा, डंडा, रंका, रमकंडा, चिनिया और मेराल प्रखंड की जनता ने बदलाव का मूड बना लिया है. इस बार के चुनाव में विरोधियों की जमानत जब्त होगी. उक्त बातें एनडीए प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कही. इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे लोगों को पार्टी में शामिल कराया. झामुमो छोड़कर बड़ी संख्या में भाजपा में शामिल हुए लोगों को उन्होंने माला पहनाकर स्वागत किया. श्री तिवारी ने कहा कि पिछले पांच वर्ष के मंत्री के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र की जनता भय के साये में जीने को विवश हैं. मंत्री ने गढ़वा की जनता से अभिव्यक्ति की आजादी को छिनने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राज्य व गढ़वा में भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर चुका है. एनडीए प्रत्याशी ने कहा कि मंत्री पैसा और भ्रष्ट अधिकारियों के सहयोग से फिर से चुनाव जीतने का सपना देख रहे हैं. जिलास्तर के कई अधिकारियों का हाल में नियम विरुद्ध गढ़वा में पोस्टिंग की गयी है. चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि जो अधिकारी पिछले तीन साल या उससे अधिक समय तक जिले में पदस्थापित रहे हैं, वैसे अधिकारियों का पुन: उक्त जिला में पोस्टिंग नियम विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें