भाजपा गढ़वा जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो की अध्यक्षता में बुधवार को जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती स्थानीय जिला कार्यालय में मनायी. जयंती कार्यक्रम के बाद गढ़वा रंका विधानसभा स्तरीय बैठक का भी आयोजन किया गया. मौके पर श्री महतो ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय हमेशा देश के उत्थान में लगे रहे. उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया था. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास को भारत का विकास माना है. आज उसी दिशा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताये मार्ग पर चलते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाएं बनायी, जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय का कहना था कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का विकास ही भारत का विकास है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताये मार्ग पर चलकर भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्र की सेवा में लगे हैं. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर पर संगठन की भूमिका पर चर्चा की गयी. बैठक में जिला प्रभारी बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनायेगी. उनका बूथ सबसे मजबूत मिशन के साथ भाजपा कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में बैठे मंत्री, विधायक से जनता त्राहिमाम कर रही है. चारो तरफ लूट मची हुई है. झामुमो के लोग तरह-तरह का प्रलोभन देकर जनता को ठगना चाहते हैं. इस निकम्मी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा कार्यकर्ता संकल्प ले चुके हैं. गढ़वा सहित पूरे झारखंड में परिवर्तन की बयार बह रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है