19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा का प्रर्दशन

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा का प्रर्दशन

भाजपा मंडल इकाई विशुनपुरा के तत्वावधान में मंगलवार को मारपीट की घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता विशुनपुरा मंडल अध्यक्ष अवध विहारी गुप्ता एवं संचालन अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम ने की. धरना प्रदर्शन में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने बंशीधर नगर गढ़ पर सामंतवादी होने का आरोप लगाया है. भाजपा गढवा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि विशुनपुरा थाना क्षेत्र में मारपीट की तीन अलग अलग घटनाओं के आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने के कारण लोगों में आक्रोश है.

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व विशुनपुरा प्रखंड में तीन लोग पतिहारी निवासी छकौड़ी ठाकुर, पिपरी निवासी इंद्रजीत ठाकुर एवं विशुनपुरा निवासी अजित गुप्ता के साथ मारपीट की गयी. इस घटना में दो लोगो के पैर टूट गये. लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई है. आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. इसलिए पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नही कर रहा है. विशुनपुरा के लोग नगर उंटारी गढ़ परिवार के अत्याचार से त्रस्त हैं. विशुनपुरा मंडल इकाई ने राज्यपाल के नाम विशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से छह सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें उपरोक्त घटना की उच्च स्तरीय कमेटी बना कर जांच कर न्याय दिलाने, प्रखंड में लगातार नगर गढ़ परिवार के द्वारा गरीबों पर हो रहे जुर्म-अत्याचार पर अविलंब रोक लगाने तथा तीनो घटना में संलिप्त दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग शामिल है.

उपस्थित लोग : मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी, किसान मोर्चा के कार्यकर्ता पुष्प रंजन मेहता, प्रदेश कार्य समिति सदस्य शारदा महेश प्रताप देव, भवनाथपुर विधानसभा प्रभारी भगत दयानंद यादव, जिला कार्य समिति सदस्य मनोज पहाड़िया, अनिल चौबे, रामलाल दुबे, कृपाल सिंह, कृष्णा विश्वकर्मा, जितेंद्र दीक्षित व अशोक पासवान सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें