Loading election data...

गढ़वा में 48 घंटे से ब्लैक आउट, जनजीवन प्रभावित, शहरी क्षेत्र में पेयजल के लिए मचा हाहाकार

गढ़वा में पिछले 48 घंटे ब्लैक आउट के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. मंगलवार की रात आयी आंधी से मची तबाही से अभी तक लोग उबर नहीं सके हैं. बिजली की आपूर्ति ठप होने के कारण खासकर शहरी क्षेत्र पेयजल की गंभीर संकट से लोग जूझ रहे हैं. विदित हो कि मंगलवार की रात 70-80 किलोमीटर की रफ्तार से आये तूफान ने 33 हजार केवीए के तार और पोल को ध्वस्त कर दिया था. वहीं 11 हजार केवीए को और अधिक नुकसान पहुंचा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2020 4:41 PM
an image

गढ़वा : गढ़वा में पिछले 48 घंटे ब्लैक आउट के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. मंगलवार की रात आयी आंधी से मची तबाही से अभी तक लोग उबर नहीं सके हैं. बिजली की आपूर्ति ठप होने के कारण खासकर शहरी क्षेत्र पेयजल की गंभीर संकट से लोग जूझ रहे हैं. विदित हो कि मंगलवार की रात 70-80 किलोमीटर की रफ्तार से आये तूफान ने 33 हजार केवीए के तार और पोल को ध्वस्त कर दिया था. वहीं 11 हजार केवीए को और अधिक नुकसान पहुंचा था.

Also Read: कोविड-19 को लेकर रांची डीसी ने की बैठक, हिंदपीढ़ी में नये मजिस्ट्रेट तैनात, कंटेनमेंट जोन में कोई भी पास वैध नहीं

गढ़वा से प्रभात खबर प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार की सुबह से विभाग के एसडीओ रामाशीष प्रजापति की देखरेख में रेहला ग्रिड से गढ़वा के बीच छतिग्रस्त 33 हजार लाइन के पोल और तार को युद्धस्तर पर कार्य कर शाम पांच बजे तक गढ़वा सब स्टेशन में बिजली ले आया गया था. उसके बाद 11 हजार केवीए के फॉल्ट को रात 11 बजे तक ठीक कर शहर के कुछ हिस्सों में बिजली की आपूर्ति की गयी. यद्दपि शहर का बड़ा हिस्सा बिजली से वंचित रहा.

गुरुवार को पुनः एसडीओ रामाशीष प्रजापति की अगुवाई में शहर के विभिन्न हिस्सों में फॉल्ट को ठीक करने का काम शुरू किया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक यह ठीक नहीं हो सका था. वहीं ग्रामीण क्षेत्रो में अधिक नुकसान के कारण वहां बिजली की आपूर्ति में देर होगी. विभाग के अनुसार आंधी में 11 हजार केवीए के लाइन में अधिक नुकसान हुआ है. तेज हवा से दर्जनों पोल व ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंचा है. उसका सर्वे किया जा रहा है और उसे भी दुरुस्त करने का काम शुक्रवार से शुरू किया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्र के कुछ जगहों पर काम शुरू किया जा चुका है.

शाम तक शहर में आपूर्ति बहाल हो जायेगी : एसडीओ

विभाग के एसडीओ रामाशीष प्रजापति ने कहा कि शहर में दर्जनों जगह पर तार पर पेड़ गिरने से बाधा उत्पन्न हुई है. जैसे-जैसे पता चल रहा है फॉल्ट को ठीक किया जा रहा है. शाम तक शहर में आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

Exit mobile version