झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी की एक बैठक मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर जिलाध्यक्ष तनवीर आलम खान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केन्द्रीय नेतृत्व के द्वारा 21 अप्रैल को रांची में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली को सफल बनाने के लिए प्रखंड प्रभारी मनोनीत किये गये. मौके पर नेताओं ने कहा कि जिले के 189 पंचायतों एवं 1170 बूथों से 25 हजार कार्यकर्ता कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के सभी 20 प्रखंडों में प्रखंड प्रभारी व सह प्रभारी मनोनित किये गये.
विभिन्न प्रखंड व सह प्रभारी : इनमें गढ़वा में मो ताहीर अंसारी एवं कार्तिक पांडेय, मेराल में मो. शरीफ अंसारी एवं दुखन चैधरी, रंका में संजय सिंह उर्फ छोटू एवं रामसागर यादव, रमकण्डा में .मो जैनुल्लाह अंसारी एवं अनिल चन्द्रवंशी, चिनिया में मो अहमद अली एवं पप्पु यादव, डंडा में हरेन्द्र चैधरी एवं जैनेन्द्र कुमार सिंह, केतार में कामता प्रसाद, खरौंधी में लल्लू राम, भवनाथपुर में धर्मराज पासवान, हरिहरपुर में ब्रजेश सिंह, नगर उंटारी में अमरनाथ पांडेय, डंडई में सुदेश्वर राम, रमना में निर्मल पासवान, विशुनपुरा में सूर्यदेव मेहता, सगमा में श्रवण सिंह, धुरकी में मुक्तेश्वर पांडेय, कांडी में सत्येन्द्र पांडेय उर्फ पिंकू, बरडीहा में करीब अंसारी, मंझिआव में विकास सिंह कुशवाहा, भंडरिया में जेपी मिंज तथा बड़गड़ में चेतु सिंह खरवार शामिल हैं. बैठक का संचालन जिला सचिव मनोज ठाकुर ने किया.