प्रखंड प्रमुख का विधायक नरेश पर बीडीसी को बरगलाने का आरोप

प्रखंड प्रमुख का विधायक नरेश पर बीडीसी को बरगलाने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 8:34 PM

कांडी. कांडी प्रखंड प्रमुख सह प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय ने रविवार को कांडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह पर षडयंत्र के तहत सभी पंचायत समिति सदस्य को बरगलाने का आरोप लगाया है. श्री पांडेय ने कहा है कि विधायक विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास पर नहीं बल्कि प्रमुख और मुखिया को हटाने की साजिश रचने में व्यस्त हैं. विधायक ने अपने आवास पर पंचायत समिति सदस्यों के साथ बैठक कर उन्हें अपनी गाड़ी से कांडी लाया. उन्होंने कहा कि विधायक को जीते हुए अभी दो माह भी नहीं हुए हैं और वह वसूली के नये-नये हथकंडे अपनाने लगे हैं. उन्हे मनरेगा, मुखिया फंड व जमीन के दाखिल-खारिज में भी कमीशन चाहिए. विधायक को लग रहा है कि कांडी प्रखंड प्रमुख इतनी आसानी से उनकी मुट्ठी में नहीं आ पायेंगे, इसलिए प्रखंड व पंचायत का सारा सिस्टम अपनी मुट्ठी में करने के उद्देश्य से विधायक षडयंत्र कर रहे हैं. पिंकू पांडेय ने कहा कि अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिये विधायक द्वारा लगातार मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों पर दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विधायक के इस कृत्य से सरकार की बदनामी होगी. प्रमुख ने कहा कि वह इसकी शिकायत पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर के साथ-साथ सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी करेंगे. दम है, तो हटाकर देख लें : श्री पांडेय ने कहा कि वह विधायक से डरने वाले नहीं हैं. विधायक में दम है तो उन्हें प्रमुख से पद से हटाकर दिखा दें. उन्होंने कहा कि विधायक एक दर्जन पंचायत समिति सदस्य या उनके प्रतिनिधि को जबरन कहीं ले गये हैं. लेकिन सभी पंचायत समिति सदस्य उनके झांसे में आने वाले नहीं हैं. समय आयेगा तो विधायक को करारा जवाब दिया जायेगा. मुझे कोई लेना-देना नहीं : विधायक इधर इस संबंध में पूछे जाने पर विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि उन्हें प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व वार्ड पार्षद के विवाद से कोई लेना देना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version