नही मिला तीसरे बच्चे का शव, एनडीआरएफ की टीम लौटी
नही मिला तीसरे बच्चे का शव, एनडीआरएफ की टीम लौटी
मझिआंव थाना क्षेत्र के मोरबे गांव में गुरुवार को कोयल नदी में डूबने से हुई तीन बच्चों की मौत के बाद नाजिस प्रवीण एवं पीयूष का शव मिल गया है. पर तीसरे बच्चे अमन चंद्रवंशी का शव नही मिल सका. इसके बाद शव खोजने में लगी एनडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम रविवार की शाम वापस लौट गयी. टीम शनिवार को मोरवे गांव में कोयल नदी के किनारे पहुंची थी. लेकिन दो दिन तक खोजने के बाद भी तीसरे बच्चे अमन का शव नहीं मिल सका. विदित हो कि गुरुवार को कोयल नदी में नहाने गये एक बच्ची समेत तीन बच्चों की मौत डूबने से हो गयी थी. मृतकों में मोरबे गांव निवासी नसीम खलीफा की आठ वर्षीय पुत्री नाजिश परवीन, अमर चंद्रवंशी के नौ वर्षीय पुत्र अमन चंद्रवंशी तथा संजय चंद्रवंशी के 10 वर्षीय पुत्र पीयूष चंद्रवंशी शामिल थे. इनमें संजय चंद्रवंशी के पुत्र पीयूष का शव भीम बराज से मिला, जबकि नाजिस परवीन का शव कोरगाईं कोयल नदी के किनारे मिला था. इधर इस घटना के बाद से मोरबे गांव में मृतक के परिजनों के घर में मातम छा गया है. पूरे गांव में मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है