रंका थाना क्षेत्र के जून गांव में तीन दिन से लापता एक विवाहित 30 वर्षीय महिला की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. उसका शव शुक्रवार को देर शाम घर से कुछ दूरी पर मकई के खेत में पाया गया. शव देखने के बाद परिजनों ने पुलिस की इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि हत्या किसने की, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के सिर में पत्थर से मारने का निशान मिला है. वहीं शरीर में कई जगह जानवर ने नोंच खाया है. घटना बुधवार की रात की है. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि विजय बहादुर सिंह की बेटी कौशल्या कुमारी ने डंडई थाना के रारो गांव निवासी बैजनाथ सिंह से प्रेम विवाह किया था. उसके दो बच्चे है. बैजनाथ सिंह पहले से भी शादीशुदा था. इसके बाद भी उसने कौशल्या से प्रेम विवाह कर लिया था. कौशल्या पिछले तीन साल से अपने दो बच्चों के साथ अपने मायके जुन गांव में ही रह रही . इस बीच उसकी हत्या कर दी गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है