पर्याप्त साधन नहीं, फिर भी हुआ हड्डी का ऑपरेशन

पर्याप्त साधन नहीं, फिर भी हुआ हड्डी का ऑपरेशन

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 8:24 PM

सदर अस्पताल में भर्ती महिला सहित दो मरीजों का बुधवार को सफलतापूर्वक पैर की हड्डी का ऑपरेशन किया गया. इसमें माझिआँव थाना क्षेत्र मझिगवां गांव निवासी मुंशी बैठा का पुत्र अजय बैठा एवं कांडी थाना क्षेत्र के मुखापी गांव निवासी वीरेंद्र राम की पत्नी रिंकू देवी शामिल हैं. परिजनों ने बताया कि बाइक की टक्कर में दोनों का दाया पैर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया था. इसके बाद दोनों मरीज को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा था. लेकिन दोनों के परिजनों के पास पैसे का अभाव था. इसके बाद दोनों के परिजनों ने हड्डी के चिकित्सक डॉक्टर नौशाद आलम से संपर्क किया. परिजनों ने अपनी स्थिति बतायी. इसके बाद वह दोनों मरीजों को ऑपरेशन करने को तैयार हो गये. इस संबंध में डॉक्टर नौशाद आलम ने बताया कि गढ़वा सदर अस्पताल में सीमित साधनों के बीच ऐसा ऑपरेशन करना बहुत कठिन था. लेकिन अपनी टीम की मदद से दोनों मरीजों का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया है. उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य गरीब असहाय मरीजों की मदद करना है. ऐसे लोगों को मदद करने के लिए हर वक्त तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अब गढ़वा जिले के लोगों को हड्डी से संबंधित रोगों के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि जितना भी साधन सदर अस्पताल में उपलब्ध है. उसी की सहायता से गढ़वा सदर अस्पताल में ही उनका इलाज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version