बॉक्सिंग प्रशिक्षक रामप्रवेश तिवारी महागुरु अवार्ड से सम्मानित

बॉक्सिंग प्रशिक्षक रामप्रवेश तिवारी महागुरु अवार्ड से सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 9:06 PM

शहर के सहिजना निवासी बॉक्सिंग प्रशिक्षक रामप्रवेश तिवारी को महागुरु अवार्ड से नवाजा गया है. नेशनल स्पोर्ट्स एंड फिजिकल फिटनेस बोर्ड के अध्यक्ष पाडी रिको और अन्य लोगों ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया. यह सम्मान उन्हें सीमित संसाधनों के बावजूद गढ़वा जिले में बॉक्सिंग को एक नयी ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए दिया गया है. विदित हो कि रामप्रवेश तिवारी वर्ष 2018 से गढ़वा जिले में बॉक्सिंग खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं. उनके नेतृत्व में कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं. वर्ष 2023 में उनके दो शिष्यों, पवल किशोर पासवान और विश्वजीत सिंह ने राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया था. उपायुक्त शेखर जमुआर ने इन खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षक रामप्रवेश तिवारी को इसके लिए सम्मानित किया था. रामप्रवेश तिवारी के प्रशिक्षण में अब तक 12 लोगों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया है. इनमें कई ने राज्य स्तरीय पर पदक भी जीते हैं. हाल ही में उनके शिष्य ऋषि बाबू ने 33-35 किलोग्राम भार वर्ग में सब जूनियर एशियाई चैंपियनशिप 2024 के ट्रायल में फाइनल तक का सफर तय किया. रामप्रेवेश तिवारी ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य 2025 में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और सब जूनियर एशियाई चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों को तैयार करना है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनके खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर जिले और देश का मान बढ़ायेंगे. इस उपलब्धि पर गढ़वा जिले के विभिन्न बॉक्सिंग और ओलंपिक संघों के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों और खेल प्रतिनिधियों ने रामप्रवेश तिवारी को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version