9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPL Ration Card Update : 129 एकड़ जमीन का मालिक खा रहा बीपीएल का चावल, पढ़िए ये रिपोर्ट

एक ओर जरूरतमंद राशन कार्ड बनवाकर अनाज पाने को भटक रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसका अनुचित लाभ उठा रहे है़ं मेराल अंचल पदाधिकारी यशवंत नायक द्वारा की गयी जांच में खुलासा हुआ है कि मेराल के तेनार गांव निवासी संजय प्रसाद गुप्ता, पिता मुंगा गुप्ता ने 2072 क्विंटल धान बेचने के लिए निबंधन कराया है. लेकिन उसके पास बीपीएल श्रेणी के लोगों को मिलनेवाला पीएच राशन कार्ड (गुलाबी कार्ड) भी मौजूद है़.

bpl ration card news jharkhand, bpl ration card news update, गढ़वा : एक ओर जरूरतमंद राशन कार्ड बनवाकर अनाज पाने को भटक रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसका अनुचित लाभ उठा रहे है़ं मेराल अंचल पदाधिकारी यशवंत नायक द्वारा की गयी जांच में खुलासा हुआ है कि मेराल के तेनार गांव निवासी संजय प्रसाद गुप्ता, पिता मुंगा गुप्ता ने 2072 क्विंटल धान बेचने के लिए निबंधन कराया है. लेकिन उसके पास बीपीएल श्रेणी के लोगों को मिलनेवाला पीएच राशन कार्ड (गुलाबी कार्ड) भी मौजूद है़.

राज्य सरकार बीपीएल श्रेणी के लोगों के लिए गुलाबी रंग का कार्ड (पीएच) जारी करती है. इन कार्डधारियों के परिवार के सभी सदस्यों को प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज (तीन किलो चावल व दो किलो गेंहू) प्रति माह दिया जाता है़ इसके बदले उन्हें प्रति किलो अनाज के बदले डीलर को एक रुपया का भुगतान करना पड़ता है़ इसके कार्ड में 11 सदस्य हैं, उस हिसाब से यह प्रतिमाह 65 किलो अनाज लेता रहा है.

मामले में अंचल पदाधिकारी ने उपायुक्त को 21 जनवरी को पत्र लिखकर कारवाई की मांग की है़ पत्र में सीओ ने कहा है कि मेराल के तेनार गांव निवासी संजय प्रसाद गुप्ता, पिता मुंगा गुप्ता पीएच कार्डधारी है, जिसका नंबर 202000129382 है. उसने 2072 क्विंटल धान बेचने का निबंधन भी करा रखा है़.

उसके पीएच कार्ड में कुल 11 सदस्य है़ं सभी के नाम से धान का निबंधन है़ सीओ ने कहा है कि जब जमीन के कागजात की मांग श्री गुप्ता से की गयी, तो उन्होंने कहा कि जब तक नोटिस के माध्यम से कागजात की मांग नहीं की जायेगी, वे कागजात उपलब्ध नहीं करायेंगे़ सीओ ने लिखा है कि संजय प्रसाद गुप्ता एवं पीएच कार्ड में शामिल अन्य के नाम से मेराल मुख्य बाजार में कई बहुमंजिला पक्के मकान हैं.

उसमें छड़, सीमेंट आदि की दुकानें भी है़ं तेनार गांव में भी दो मंजिला पक्का मकान है और उसमें 500 एमटी क्षमतावाला गोदाम भी है़ उसके पास दो से तीन चारपहिया वाहन है और वह स्वयं ही जविप्र का दुकानदार(अनुज्ञप्ति संख्या 18-96) है़ उसके भाई विजय प्रसाद गुप्ता के परिवार में भी पीएच कार्ड (कार्ड संख्या-202006249609) निर्गत है़

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें