16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 साल से अवैध रूप से संचालित है ईंट भट्ठा

16 साल से अवैध रूप से संचालित है ईंट भट्ठा

गढ़वा. मेराल थाना क्षेत्र के ओखरगाड़ा गांव निवासी सत्यप्रकाश ने उसी गांव में अवैध तरीके से संचालित सन चिमनी ईंट भट्ठा के संचालक पर कार्रवाई करने एवं इसे बंद कराने की मांग की है. इसको लेकर उन्होंने खनन सचिव झारखंड को आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि सन चिमनी ईंट भट्ठा पिछले 15 से 16 साल से बिना लाइसेंस के ही संचालित किया जा रहा है. इससे आसपास के क्षेत्र में मिट्टी की कटाई अंधाधुंध तरीके से की जा रही है. इससे पर्यावरण को भी काफी क्षति पहुंच रही है. इसके आसपास वन भूमि तथा 200 मीटर क अंदर स्कूल भी है. वहां गैरमजरूआ जमीन भी है. इस अवैध चिमनी के धुएं से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है. आवेदन में कहा गया है कि बड़ा रसूख होने की वजह से इसके संचालक के खिलाफ गत 16 वर्षों के दौरान कोई कारवाई नहीं की गयी है. आवेदन के साथ सूचना अधिकार कानून के तहत जिला खनन कार्यालय गढ़वा से निकाली गयी सूचना भी संलग्न है. इसमें जिला खनन विभाग गढ़वा की ओर से बताया गया है कि इस ईंट भट्ठे के संचालन के लिए काई लीज नहीं दी गयी है. बताया गया है कि 22 नवंबर 2023 को कैंप पत्रांक एक तथा दिनांक एक मई 2024 पत्रांक 325 के माध्यम से मांगपत्र निर्गत कर निलामवाद मुकदमा करने की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें