23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ महीने से बंद है सोन नदी पर पुल निर्माण कार्य

आठ महीने से बंद है सोन नदी पर पुल निर्माण कार्य

हरिहरपुर. झारखंड और बिहार राज्य को जोड़ने के लिए गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड के श्रीनगर के पास सोन नदी पर पुल बनाया जा रहा था. पर इसका निर्माण कार्य पिछले आठ महीनों से बंद है. साइट पर सिर्फ सामग्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मी तैनात हैं. इस संबंध में रोहतास जिला के पडुका गांव निवासी व मुखिया भानु मिश्रा ने बताया कि निर्माण किये गये तीन पिलर में दरार आ जाने से इसे रोककर इसकी जांच का आदेश दिया गया था. जांच पूरी होते ही बरसात आ गयी. इसकी वजह से जांच के बाद कार्य फिर शुरू नहीं हो सका. विदित हो कि पुल का निर्माण कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाना था. लेकिन अब तक महज 50-60 प्रतिशत ही काम हो सका है. ऐसे में निर्धारित अवधि में पुल निर्माण कार्य पूरा होना संभव नहीं है. पुल निर्माण बंद होने के बाद स्थानीय भाजपा नेता चांद चौबे ने सेतु निर्माण भवन पटना में जाकर अधिकारियों से मुलाकात कर रुके कार्य को पुनः चालू कराने का आग्रह किया है. 14 नवंबर 2022 को हुआ था शिलान्यास गौरतलब है कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सोन नदी पर इस पुल निर्माण का शिलान्यास 14 नवंबर 2022 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया था. पुल की लागत 204.94 करोड़ (पहुंच पथ सहित 210.13 करोड़) रुपये है. पुल की कुल लंबाई 1.5 किमी तथा चौड़ाई 18.0 मीटर है. जबकि पहुंच पथ की कुल लंबाई 650 मीटर है, जो झारखंड के गढ़वा जिले के श्रीनगर की तरफ 250 मीटर तथा बिहार के रोहतास जिले के पंडुका की तरफ 400 मीटर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें