Loading election data...

संगबरिया व तेनार में भाजपा व राजद से ज्यादा वोट बसपा को मिले

संगबरिया व तेनार में भाजपा व राजद से ज्यादा वोट बसपा को मिले

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 10:21 PM

पलामू लोकसभा चुनाव में यूपीए व एनडीए के बाद बसपा से उम्मीद थी कि वह गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में तीसरा कोन बनने में सफल होगी. खासकर तब जब बसपा ने पूर्व सांसद एवं पूर्व नक्सली कामेश्वर बैठा को टिकट दिया गया था. उम्मीद थी कि वे 2009 की तरह जीत हासिल करें या न करें लेकिन सम्मानजनक मत लाने में वह कामयाब रहेंगे. लेकिन गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में बसपा अपना कैडर वोट संभालने में भी सफल नहीं हो सकी. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी वीरेंद्र साव को गढ़वा विधानसभा चुनाव में 10,638 मत मिले थे. जबकि लोकसभा चुनाव 2024 में यह वोट बढ़ने की संभावना थी, लेकिन मतों की संख्या 2,782 घटकर 7,856 पर पहुंच गयी. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में बसपा जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी भी अपने बूथ पर बसपा को बढ़त नहीं दिला सके. पूरे विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ तीन बूथ ही ऐसे हैं, जहां बसपा को यूपीए की प्रत्याशी ममता भुईंया एवं एनडीए के प्रत्याशी बीडी राम से ज्यादा मत प्राप्त हुए हैं.

इनमें मेराल के संगबरिया गांव के दो बूथ एवं मेराल के ही तेनार गांव का एक बूथ शामिल है. मेराल के नव प्राथमिक विद्यालय संगबरिया उत्तरी टोला बूथ नंबर-22 में बसपा को 188 मत मिले हैं. जबकि यहां दूसरे नंबर पर यूपीए की ओर से राजद प्रत्याशी ममता भुईंया रही. उन्हें 162 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं यहां तीसरे नंबर पर रहे एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी बीडी राम को मात्र 82 मत प्राप्त हुए हैं. इसी तरह इसी गांव के बूथ नंबर 23 मवि संगबरिया में 336 मत बसपा को प्राप्त हुए. जबकि भाजपा को 287 व राजद को 218 वोट मिले. उल्लेखनीय है कि ये देनो बूथ बसपा के पूर्व में प्रत्याशी रहे वीरेंद्र साव से संंबंधित है. इसके अलावे मेराल के बूथ नंबर 11 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बगही तेनार उत्तरी भाग में बसपा को 173 मत प्राप्त हुए हैं. यहां दूसरे नंबर पर रही राजद प्रत्याशी को 119 तथा भाजपा प्रत्याशी को मात्र 51 मत मिले. इसके अलावे गढ़वा विस के किसी भी बूथ पर बसपा को बढ़त प्राप्त नहीं हुई है.

विधानसभा प्रभारी व जिलाध्यक्ष के बूथ पर बसपा की स्थिति खराब

बसपा के गढ़वा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गौतम के गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर के धर्मडीहा उत्क्रमित प्रावि नावाडीह टोला बूथ नंबर-211 पर बसपा को मात्र 74 मत मिले हैं. यहां भाजपा को सर्वाधिक 414 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि राजद प्रत्याशी को 233 वोट मिले हैं. जबकि बसपा की गढ़वा विस प्रभारी सह डंडा के वर्तमान जिला परिषद सदस्य अजय मेटल के बूथ नंबर 305 मध्य विद्यालय छपरदगा दक्षिणी भाग में बसपा को मात्र 44 मत मिले हैं. इस बूथ पर राजद को 345 व भाजपा को 163 मत मिले हैं.

सिर्फ नौ बूथ पर 100 से ज्यादा वोट मिले

पूरे विधानसभा में सिर्फ नौ बूथ ही ऐसे हैं जहां बसपा को 100 से ज्यादा मत मिले हैं. जबकि 244 बूथों पर उसे दहाई अंक में भी वोट प्राप्त नहीं हुए हैं. जिन नौ बूथों पर बसपा को 100 से ज्यादा मत प्राप्त हुए हैं, उनमें बूथ नंबर दो उत्क्रमित मवि पढ़ुआ में 101, बूथ नंबर 11 उप्रावि बगही तेनार में 173, बूथ नंबर 14 राजकीय मवि तेनार दक्षिणी भाग में 101, बूथ नंबर 22 नव प्रावि संगबरिया उत्तरी टोला में 188, बूथ नंबर 23 मवि संगबरिया में 336, बूथ नंबर 46 में उ.प्रा.वि परसही पूर्वी भाग में 103, बूथ नंबर 59 उमवि ब्लॉक कॉलोनी मेराल मध्य भाग में 143, बूथ नंबर 219 प्रा.वि हंसकेर में 141 तथा बूथ नंबर 369 प्रा.वि कंचनपुर पूर्वी भाग में 101 मत प्राप्त हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version