एससी-एसटी एक्ट में बसपा नेता गिरफ्तार, जेल भेजे गये
एससी-एसटी एक्ट में बसपा नेता गिरफ्तार, जेल भेजे गये
भवनाथपुर. भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व प्रत्याशी सिंघिताली गांव निवासी सुशील कुमार चौबे के पुत्र पंकज कुमार चौबे को अनुसूचित जाति-जनजाति एक्ट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पंकज पर भवनाथपुर थाना में सिंघिताली गांव के ही मैकू बैठा ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. भवनाथपुर कांड संख्या 150/24 के आलोक में न्यायालय से निर्गत वारंट के बाद श्री चौबे को गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी रंजनी रंजन ने बताया कि न्यायालय से वारंट जारी था. इसी दौरान गुरुवार को पंकज चौबे थाना आये थे, वारंट के आलोक में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. क्या है मामला : छह सितंबर 2024 की शाम को सिंघिताली गांव निवासी मैकू बैठा का नाती राहुल कुमार अपनी कार से प्रवीण चंद्रवंशी के साथ कर्पूरी चौक गया था. आरोप है कि उसी समय सिंघिताली गांव निवासी सुशील कुमार चौबे अपने पुत्र बसपा नेता पंकज कुमार चौबे के साथ आये और प्रवीण चंद्रवंशी को लाठी डंडा से पीटने लगे. इस दौरान राहुल अपनी कार छोड़कर भाग निकला था. मारपीट के बाद राहुल की कार को बसपा नेता ने अपने कब्जे में लेकर थाना पहुंचाया, वहां कार से एक देशी कट्टा मिलने की बात बतायी गयी थी. कार थाना में लाने के बाद तत्कालीन थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कार मालिक मैकू बैठा को थाना बुलाया था. आरोप है कि थाना पर ही बसपा नेता पिता-पुत्र ने पुलिस के समक्ष ही मैकू बैठा की पिटाई कर दी. इससे वह घायल हो गया. इसके बाद मैकू बैठा ने पिता-पुत्र के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है