बसपा पूरी मजबूती से लड़ेगी विस चुनाव : गयाचरण

बसपा पूरी मजबूती से लड़ेगी विस चुनाव : गयाचरण

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 9:28 PM
an image

गढ़वा शहर के नवादा मोड़ स्थित उत्सव गार्डन में सोमवार को बसपा का गढ़वा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक गढ़वा विधानसभा प्रभारी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल के नेतृत्व में हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ बसपा नेता ज्ञानी राम व संचालन प्रदेश महासचिव मनीष कुमार सिंह ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी के पूर्व मंत्री सह केंद्रीय राज्य प्रभारी गयाचरण दिनकर, केंद्रीय राज्य प्रभारी राम बाबू चिरगाईया, केंद्रीय राज्य प्रभारी श्रीकांत, बसपा प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता व पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा भी थे. बैठक की शुरुआत डॉ बीआर आंबेडकर, बसपा के संस्थापक कांशीराम व फूलन देवी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी.

मुख्य अतिथि गयाचरन दिनकर ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं. उन्होंने कहा कि पिछली सभी बातों को भूलकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयार में जुट जायें. संगठन का विस्तार करते हुए इसे और मजबूत करें. झारखंड विस चुनाव में बसपा पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी. मौके पर केंद्रीय राज्य प्रभारी रामबाबू चिरगैया ने पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिये. प्रदेश प्रभारी श्रीकांत ने कहा कि बसपा सभी जाति व धर्मो की पार्टी है. प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता ने कहा कि बहुजन समाज के लिए वह हर संघर्ष करने को तैयार हैं. मौके पर विधानसभा प्रभारी अजय कुमार चौधरी ऊर्फ अजय मेटल ने कहा कि वर्तमान मंत्री सह विधायक ने गढ़वा को चारागाह बना दिया है. पूरे विधानसभा में भ्रष्टाचार चरम पर है. लेकिन जनता अब जाग चुकी है. इस बार विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखायेगी.

उपस्थित लोग : बैठक में वरीय बसपा नेता नथुनी राम, गढ़वा जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार राम, ज्ञानी राम, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गौतम, उमाशंकर राम, रमेश चौधरी, जितेंद्र कुमार रवि, कामेश भुइयां, अमेश राम, गुलाब लोहरा व उमेश साव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version