मेराल थाना क्षेत्र के करकोमा गांव में बैल चराने गये चरवाहे एवं एक बैल की मौत विद्युत प्रवाह तार के संपर्क में आने से घटनास्थल पर हो गयी. मृत चरवाहा का नाम जतन यादव (उम्र 60 वर्ष) बताया गया है. वह लखेया गांव का निवासी है. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि बागवानी के पटवन के लिए मोटर लगा हुआ था. इसी दौरान बैल चरते हुए विद्युत प्रवाहित तार की संपर्क में आ गया. बैल की संपर्क में आने के बाद उसे छुड़ाने के लिए चरवाहा जीतन भी वहां गया, इसी क्रम में जीतन और बैल दोनों विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गये. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी विष्णुकांत ने मौके पर पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मेराल अंचलाधिकारी जसवंत नायक ने भी सूचना के बाद राजस्व कर्मचारी को भेजकर मामले की जांच करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है