ब्राह्मण समाज के लोगों ने विधायक सत्येंद्र नाथ का पुतला फूंका

ब्राह्मण समाज के लोगों ने विधायक सत्येंद्र नाथ का पुतला फूंका

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 9:41 PM

गढ़वा. ब्राह्रण समाज के लोगों ने रविवार को स्थानीय विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी के खिलाफ आक्रोश मार्च निकालकर शहर के रंका मोड़ पर उनका पुतला दहन किया. ब्राह्मण समाज के लोग टाउन हॉल के मैदान से चिनिया मोड़ होते हुए रंका मोड़ के बीच शव यात्रा निकाल कर नारेबाजी करते हुए रंका मोड़ पहुंचे. यहां आक्रोश मार्च एक नुक्कड़ सभा मे तब्दील हो गया. उसके बाद विधायक का पुतला दहन किया गया. आक्रोश यात्रा में ब्राह्मण समाज के लोगो ने स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने कहा कि ब्राह्मण समाज के साथ उनकी बेटी-बहन के लिए अभद्र शब्द का प्रयोग किया गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. चुनाव से पूर्व श्री तिवारी बेटी-रोटी की इज्जत व सुरक्षा की बात कर रहे थे. अब दूसरे की बेटी-रोटी के इज्जत को तार-तार कर रहे हैं. इस कुकृत्य के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए अन्यथा समाज आगे अपनी नयी योजना बनाकर चरणबद्ध आंदोलन करने पर विचार करेगा. उपस्थित लोग : उक्त कार्यक्रम मे परेश तिवारी,नीरज तिवारी ,कार्तिक पाण्डेय,मनोज तिवारी, मयंक द्विवेदी,टुनटुन दुबे,हिमांशु दुबे,रितेश तिवारी, रविन्द्र तिवारी, अजय उपाध्याय, जितेन्द्र दुबे, नवीन तिवारी, राजेश चौबे, संदीप दुबे, दीपक कुमार चौबे, नूतन चौबे, अमित पांडेय, आशुतोष पांडेय, निशांत, वल्लभ चौबे, बाबू चौबे व प्रियांशु कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version