वृद्ध महिला को धक्का देकर बस से उतारा, पैर कुचलते हुए बस चली गयी, मौत
वृद्ध महिला को धक्का देकर बस से उतारा, पैर कुचलते हुए बस चली गयी, मौत
रंका-अंबिकापुर एनएच-343 पर लरकोरिया के पास एक यात्री बस ने एक बुजुर्ग महिला के दोनों पैरों को कुचल दिया. इससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी है. उसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गढ़वा रेफर कर दिया. वहीं से भी उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. महिला की पहचान रंका थाना क्षेत्र के सिरोईकला निवासी जगदीश यादव की पत्नी कोशिला देवी (65 वर्ष) के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार महिला अपनी मायके रमकंडा थाना के रक्शी गांव में शादी समारोह में शामिल होने गयी थी. वहां से वह अपनी विवाहित पुत्री के साथ सासाराम से अंबिकापुर जानेवाली गुप्ता नामक यात्री बस में चढ़ी थी. उसकी बेटी ने बताया कि वह अपने घर (ससुराल) हुड़दाग में उतर गयी थी. जबकि मां को सिरोईकला उतरना था. वहां जाने के लिए लरकोरिया उतरना पड़ता है. लरकोरिया पहुंचने पर महिला ने उतरने के लिए बस रुकवायी. महिला के अनुसार जल्दबाजी दिखाते हुए कंडक्टर ने बस से महिला को धक्का देकर उतार दिया. इससे वह नीचे गिर गयी और बस की चपेट में आ गयी. इसमें बस का पिछला चक्का महिला के दोनों पैरों को कुचलते हुए गुजरा. घटना के बाद चालक बस लेकर भागने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है