बाजार समिति व्यावसायिक संघ ने अध्यक्ष को दिया ज्ञापन
बाजार समिति व्यावसायिक संघ ने अध्यक्ष को दिया ज्ञापन
गढ़वा. गढ़वा बाजार समिति व्यावसायिक संघ ने झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंप कर बाजार समिति में सुविधा बहाल कराने की मांग की है. व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बाजार समिति परिसर की सड़क काफी खराब है. बरसात के दिनों में यहां कीचड़ हो जाता है. इससे किसानों को अपने उत्पाद बेचने में काफी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही परिसर में आने वाले किसानों के लिए शौचालय व पानी की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. इससे लोग आसपास गंदगी करते हैं. वहीं चहारदीवारी नहीं होने से माहौल असुरक्षित लगता है. यहां कई बार चोरी की घटना हो चुकी है. दुकान व गोदामों के साथ शेड भी जर्जर स्थिति में है. इन सभी समस्याओं से अवगत कराते हुए अध्यक्ष से समाधान की मांग की गयी है. मौके पर संघ के संरक्षक विश्वनाथ सिंह भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है