ओबीसी समाज की महिलाओं को एकजुट होने का आह्वान

ओबीसी समाज की महिलाओं को एकजुट होने का आह्वान

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:46 PM
an image

बरडीहा प्रखंड की ओबरा पंचायत के लोका गांव में ओबीसी एकता अधिकार मंच ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. इसमें मंच के केंद्रीय सदस्य आनंद विश्वकर्मा एवं अमर प्रसाद ने ओबीसी समाज की महिलाओं को एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अपने हक व अधिकार के लिए एकजुट होकर सरकार के खिलाफ लड़़ें. इस अवसर पर विमला देवी ने सरकार से मांग की कि ओबीसी महिलाओं की भी राजनैतिक भागीदारी एवं हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाये. बहन-बेटियों को भी शैक्षणिक संस्थानों में निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था कर उनकी पढ़ाई के लिए ओबीसी छात्रावास की व्यवस्था की जाये. मौके पर विमला देवी, प्रभा देवी, रूपा देवी, सुनीता देवी,अवंती देवी, कलावती कुंवर व शिला देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version