19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर अभियान

अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर अभियान

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर सोशल वर्कर संस्था के तत्वावधान में बुधवार को शहर के मुख्य चौक रंका मोड़ पर संस्था के युवाओं ने कपड़ा का थैला वितरण कर प्लास्टिक बैग का उपयोग न करने की अपील की गयी. मौके पर वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल ने कहा की प्लास्टिक बैग पर रोक का यह अभियान सराहनीय है. समाज में इस तरह का संदेश देकर लोगो को जागरूक करने की जरूरत है. संस्था के संचालक आकाश केसरी ने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए काफी हानिकारक है. इससे कैंसर जैसे घातक बीमारी होती है. साथ ही यह उपजाऊ जमीन को बंजर बना देता है. फेंके गये प्लास्टिक जानवर खा जाते हैं जिससे उनकी मौत हो जाती है. हमें इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा, तभी इस अभियान की सार्थकता है. इसकी सफलता के लिए दुकानदारों से भी अपील की गयी.

उपस्थित लोग : इस अवसर पर दया शंकर जायसवाल, राजमनी कमलापुरी, शिवनारायण, संस्था के सक्रिय सदस्य शुभम केशरी, अनमोल कश्यप, उमंग सोनी व संस्था के मीडिया प्रभारी अंशु कांस्यकार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें