अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर अभियान

अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर अभियान

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 9:15 PM

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर सोशल वर्कर संस्था के तत्वावधान में बुधवार को शहर के मुख्य चौक रंका मोड़ पर संस्था के युवाओं ने कपड़ा का थैला वितरण कर प्लास्टिक बैग का उपयोग न करने की अपील की गयी. मौके पर वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल ने कहा की प्लास्टिक बैग पर रोक का यह अभियान सराहनीय है. समाज में इस तरह का संदेश देकर लोगो को जागरूक करने की जरूरत है. संस्था के संचालक आकाश केसरी ने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए काफी हानिकारक है. इससे कैंसर जैसे घातक बीमारी होती है. साथ ही यह उपजाऊ जमीन को बंजर बना देता है. फेंके गये प्लास्टिक जानवर खा जाते हैं जिससे उनकी मौत हो जाती है. हमें इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा, तभी इस अभियान की सार्थकता है. इसकी सफलता के लिए दुकानदारों से भी अपील की गयी.

उपस्थित लोग : इस अवसर पर दया शंकर जायसवाल, राजमनी कमलापुरी, शिवनारायण, संस्था के सक्रिय सदस्य शुभम केशरी, अनमोल कश्यप, उमंग सोनी व संस्था के मीडिया प्रभारी अंशु कांस्यकार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version