12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार खाई में गिरी, चालक की मौत, चार घायल

कार खाई में गिरी, चालक की मौत, चार घायल

रंका. रंका थाना क्षेत्र के बांदु बाजार के समीप मंगलवार की रात शादी समारोह से लौट रही एक बाराती कार के पलट जाने से चालक अजय कुमार (30) की घटनास्थल पर हो मौत हो गयी. जबकि दूल्हे के भाई समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में दूल्हा का भाई रवि कुमार सोनी (20), स्वीप सोनी (23) सहित अन्य दो युवक शामिल हैं. दो युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत गढ़वा रेफर कर दिया गया. घायल सभी युवक बांदु बाजार के रहने वाले हैं. वहीं चालक दुधी (यूपी) का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और कार में सवार सभी को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया. वहां चिकित्सकों ने चालक अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि रवि कुमार सोनी व स्वीप सोनी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल युवकों को गढ़वा रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार बांदु बाजार निवासी फंटूश सोनी के पुत्र की शादी रामानुजगंज (छत्तीसगढ़) में महामाया मंदिर में आयोजित थी. शादी की रस्म रात करीब आठ बजे तक समाप्त हो गयी थी. इसके बाद दूल्हे के भाई रवि कुमार सोनी सहित अन्य तीन दोस्त कार से वापस घर बांदु लौट रहे थे. इसी बीच बांदु बाजार से 400 मीटर पहले कार अनियंत्रित होकर एक खाई में जा गिरी. इसकी खबर मिलते ही शादी समारोह मातम में बदल गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें