कार नाहर पुल के नीचे गिरी, बाल-बाल बचे लोग
कार नाहर पुल के नीचे गिरी, बाल-बाल बचे लोग
कांडी प्रखंड के पतिला मदरसा के पास बुधवार की सुबह एक कार नाहर पुल की नीचे गिर गयी. कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे. संयोगवश कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. सभी लोगों को किसी तरह कार से बाहर निकाला गया. बताया गया कि कांडी निवासी मदन साव के पुत्र अजीत कुमार सोनी मोहम्मदगंज स्टेशन से अपने परिवार के लोगों को लेकर अपनी डिजायर कार से कांडी लौट रहे थे. पतिला मदरसा के पास से गुजरने के दौरान उसकी कार अनियंत्रित होकर वहां निर्माणाधीन नाहर पुल के नीचे गिर गयी. संयोगवश पुल ढलाई के लिए किये गये सेट्रिंग पर कार टंग गयी. इस कारण कोई हताहत नहीं हुआ. विदित हो कि पतिला मुख्य सड़क स्थित मदरसा के समीप नहर पुल का निर्माण गत चार माह से हो रहा है. लेकिन अब तक यहे पूरा नहीं हो सका है. लोगों का कहना है कि सड़क का निर्माण कर रही कंपनी ने वहां पर डायवर्सन भी ठीक प्रकार से नहीं बनाया है. न ही वहां बैरिकेडिंग की गयी है. इस कारण थोड़ी सी असावधानी पर यहां दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. यहां हल्की बारिश होने पर भी चिकनी मिट्टी के कारण अक्सर दुर्घटना होती रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है