खाई में पलटी कार, बाल-बाल बचे युवक
खाई में पलटी कार, बाल-बाल बचे युवक
भवनाथपुर. श्री बंशीधर नगर-भवनाथपुर मुख्य पथ स्थित कडिया धाम के समीप एक कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. सौभाग्यवश कार में सवार तीन युवक बाल-बाल बच गये. कार श्री बंशीधर नगर की ओर से भवनाथपुर की तरफ आ रही थी. कड़िया धाम के समीप से गुजरने के दौरान यह अनियंत्रित होकर पलट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार तेज थी. कड़िया धाम के पास चालक कार को नियंत्रित नहीं कर सका. घटना के बाद तीनों युवक शीशा तोड़कर बाहर निकले और वहां से एक बाइक पर सवार होकर चले गये. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रंजनी रंजन मौके पर पहुंची. कार में सवार युवकों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने फिलहाल कार जब्त कर ली है. बताया गया कि कार श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के मरचवार गांव की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है