खेल के माध्यम से भी कैरियर बनाया जा सकता है
खेल के माध्यम से भी कैरियर बनाया जा सकता है
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में समर कैंप के नौवें दिन सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में बीएसकेडी विद्यालय के निदेशक संजय सोनी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में होम्योपैथी चिकित्सक अर्जुन विश्वकर्मा शामिल हुए. समर कैंप में छात्रा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सोनी ने कहा कि यहां विद्यालय में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं. खेल के माध्यम से भी छात्राएं अलग-अलग क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकती हैं. विशिष्ट अतिथि डॉ अर्जुन विश्वकर्मा ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए संघर्ष और मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि यह कैंप एक बेहतर माहौल बनाने का कार्य कर रहा है. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक रेयाज अहमद ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सोमवार के कैंप में कबड्डी में 22, वॉलीबॉल में 17, क्रिकेट में 19 और टेबल टेनिस में 18 छात्राओं ने भाग लिया. इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सुशील कुमार तिवारी, वरीय शिक्षक मनोज कुमार चौधरी, प्रणव झा, रामाशंकर सिंह व मनीष कुमार तिवारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है