Loading election data...

आचार संहिता उल्लंघन में दो पार्टियों पर केस दर्ज

आचार संहिता उल्लंघन में दो पार्टियों पर केस दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 9:39 PM

चिनिया थाना क्षेत्र में विधानसभा आम चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति मेराल अंचल अधिकारी यशवंत नायक ने सोमवार को दो पार्टियों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. उन्होंने चिनिया-रंका रोड पर तहले रामजी यादव के घर के पास सरकारी बिजली पोल तथा चिरका धनुकधारी सिंह के घर के पास सरकारी सखुआ के पेड़ पर लगा भाजपा का झंडा उतारा. इस दौरान एफएसटी डंण्दाधिकारी ने झंडा जब्त कर भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज कराया. उधर चिनिया थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव निवासी भोला यादव के घर के पास सरकारी बिजली पोल पर झामुमो का झंडा बंधा मिला. इस पर प्रतिनियुक्ति मेराल सीओ यशवंत नायक ने इसे जब्त कर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला थाना में दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version