17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन-बिसाही का मामला : मां को डायन कहकर पिटायी कर रहे थे दो भाई, बचाने गये तीसरे भाई की ऐसे कर दी निर्मम हत्या

मेराल थाना क्षेत्र के रजबंधा गांव में डायन-बिसाही के विवाद के बाद लाठी से पीटकर दो भाइयों द्वारा अपने तीसरे भाई की हत्या कर देने का मामला सामने आया है़ मृतक का नाम अनिल पासवान (45 साल) बताया गया है़

मेराल : मेराल थाना क्षेत्र के रजबंधा गांव में डायन-बिसाही के विवाद के बाद लाठी से पीटकर दो भाइयों द्वारा अपने तीसरे भाई की हत्या कर देने का मामला सामने आया है़ मृतक का नाम अनिल पासवान (45 साल) बताया गया है़ उसकी हत्या का आरोप उसी के दो भाई दिनेश पासवान व नीरज पासवान पर लगाया गया है़

बताया गया कि गुरुवार की सुबह दिनेश व नीरज अपनी मां को डायन कहकर उसकी पिटाई कर रहे थे़ मृतक की पुत्री आशा कुमारी ने इस संबंध में मेराल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इसमें उसने कहा है कि उसके चाचा दिनेश पासवान व नीरज पासवान एवं चाची रीमा देवी उसकी दादी को डायन कहकर उसकी पिटाई लाठी व डंडे से कर रहे थे़

दादी को बचाने जब उसके पिता अनिल पासवान वहां गये, तो उसके दोनों चाचा उसके पिता को भी पीटने लगे़ इसमें उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये़ घायल अवस्था में मेराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसके पिता को लाया गया़ जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया़

इधर घटना की सूचना पर मेराल पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया़ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है़ घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें