भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 9:11 PM

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के उद्देश्य को लेकर गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की जा रही है. मतदान दिवस से दो दिन पूर्व सोमवार को भाजपा के गढ़वा मंडल अध्यक्ष पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. परेश कुमार तिवारी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था कि भाजपा के गढ़वा नगर मंडल अध्यक्ष मतदाताओं को लुभाने के लिए एक पेट्रोल पंप की मदद से मतदाताओं को पेट्रोल दिलवा रहे हैं. शिकायतकर्ता ने यह पोस्ट भारत निर्वाचन आयोग तथा निर्वाची पदाधिकारी गढ़वा के निजी हैंडल से टैग किया था. इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मामले की त्वरित जांच व इसपर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया. इसके बाद रोस्टर ड्यूटी में तैनात उड़नदस्ता ने भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप पर मतदाताओं को लुभाने संबंधी आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में गढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी. उड़नदस्ता को सक्रिय रहने का निर्देश : संजय कुमार ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी जोनल दंडाधिकारियों, उड़न दस्ता, स्टैटिक सर्विलांस टीमों, सेक्टर दंडाधिकारियों और वीडियो सर्विलांस टीमों को अपने प्रतिनियुक्ति क्षेत्रों में लगातार सक्रिय रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति से पहले 48 घंटे का समय निगरानी की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसलिए इस दौरान उपरोक्त सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी सड़क पर दिखनी चाहिए. कड़ी नजर रखनी होगी : उन्होंने कहा कि मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनाये जानेवाले सभी संभावित तरीकों पर कड़ी नजर रखनी होगी. विशेषकर पेट्रोल पंप, अवैध शराब वितरण के अड्डों, होटल-ढाबों व बैंक्विट हॉल आदि पर सतत नजर रखनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version