11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्दलीय प्रत्याशी व स्थानीय यूट्यूबर पर मामला दर्ज

निर्दलीय प्रत्याशी व स्थानीय यूट्यूबर पर मामला दर्ज

गढ़वा. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप कुमार तिवारी तथा स्थानीय यूट्यूबर मोहम्मद मुश्ताक अंसारी पर मंगलवार को गढ़वा थाने में मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि यूट्यूबर ने अपने चैनल पर एक दल के प्रत्याशी के खिलाफ तथ्यहीन और भ्रामक बातें फैलाने के उद्देश्य से कुछ लोगों का प्रायोजित साक्षात्कार लिया था. इतना ही नहीं अपने वीडियो थंबनेल में अपना वोट बर्बाद मत करें लिखकर प्रत्याशी विशेष को मतदान नहीं करने का अप्रत्यक्ष माहौल बनाने का प्रयास किया. वीडियो के कुछ हिस्सों में उक्त यूट्यूबर निर्वाचन आयोग के नियमों को भी चुनौती देता दिख रहा है. मतदान दिवस के ठीक एक दिन पूर्व इस प्रकार के भ्रामक वीडियो बनाने के आरोप में अनुमंडल दंडाधिकारी संजय कुमार के निर्देश पर गढ़वा थाने में संबंधित उड़नदस्ता दल द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि इसी यूट्यूब चैनल पर निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप कुमार तिवारी भी अपना इंटरव्यू देते दिख रहे हैं. वे भी न केवल निर्वाचन आयोग के नियमों पर अनाप-शनाप बोल रहे हैं, बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी के विरुद्ध भी आचार संहिता के विरुद्ध बोल रहे हैं. साइलेंस पीरियड में उनके द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर ब्रीफिंग किया जाना आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन है. इसलिए उनको भी प्राथमिकी में सह आरोपी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें