युवा, बुजुर्ग हो नर-नारी-वोट डालना सबकी जिम्मेवारी
युवा, बुजुर्ग हो नर-नारी-वोट डालना सबकी जिम्मेवारी
रमना : स्थानीय प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीओ सह बीडीओ विकास पांडेय के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गयी. यह रैली प्रखंड कार्यालय से मुख्य सड़क गुलहरी बांध, सर्वेश्वरी चौक, श्रीहरि गणेश मोड़ होते हुए पुनः प्रखंड कार्यालय आकर समाप्त हुई. रैली के दौरान सभी लोग छोड़ दो अपने सारे काम- पहले चलो करें मतदान, वोट के लिए अपना समय निकालें-अपनी जिम्मेदारी कभी न टालें. युवा बुजुर्ग हो नर-नारी, वोट डालना है सबकी जिम्मेदारी…आदि नारे लगा रहे थे. इस अवसर पर बीडीओ विकास पांडेय ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता रहा है. जागरूकता को लेकर प्रखंड कार्यालय सहित विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम हुए हैं. उन्होंने विस्तार रूप से मतदाताओं को अपने राष्ट्र निर्माण में जागरूक होकर अपना मतदान करने की अपील की. इधर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्थानीय प्लस टू विद्यालय में भाषण, खेल एवं रंगोली के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया.
उपस्थित लोग : इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी अजय सेठ, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रखंड सहायक रामानुज शुक्ल, बीपीएम ग्रिजेश शर्मा, बीपीओ प्रभु टोप्पो, राहुल प्रकाश, रवि कुमार, सिराज अहमद, अब्दुल्लाह अंसारी, श्रीकांत मेहता, आनंद केशरी, आदर्श टोप्पो व पंचायत सेवक मंगल यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है