9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केतार में छोटे राजा की जीत पर जश्न का माहौल

केतार प्रखंड क्षेत्र में सुबह से ही मतगणना के रुझानों को लेकर लोग टीवी एवं सोशल मीडिया से चिपके रहे.

केतार. केतार प्रखंड क्षेत्र में सुबह से ही मतगणना के रुझानों को लेकर लोग टीवी एवं सोशल मीडिया से चिपके रहे. यहां शुरुआती रुझानों से ही महागठबंधन के प्रत्याशी अनंत प्रताप देव ने बढ़त बनाये रखा. इसका पीछा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने कड़ा संघर्ष करते रहें. यहां अंततः शाम ढलते ही उक्त रुझान परिणाम में बदल गया और महागठबंधन के प्रत्याशी अनंत प्रताप देव ने 146265 मत लाकर विधायक भानु प्रताप शाही को 21462 मतों से पराजित कर दिया. इससे एक ओर विधायक भानु के गृह प्रखंड केतार में भाजपा समर्थकों में मायूसी छा गई. वहीं झारखंड महागठबंधन के कार्यकर्ता लम्बे समय के बाद मिली जीत के खुशी से झूम उठे. महागठबंधन के समर्थक एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर तथा पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाया. साथ ही केतार कर्पूरी गेट से लेकर बाजार होते मां चतुर्भुजी मंदिर तक बाजे- गाजे के साथ जुलूस निकाला. इस मौके पर इस जुलूस में झामुमो नेता रामविचार साहू, सुरेश कुमार,उमेश दुबे, छोटन सिंह, मदन पटेल, बिंदु राम, गुड्डू जयसवाल, श्यामा राम, अरुण जयसवाल, निरंजन प्रसाद, संतोष कुमार, रवि पाल, रजनीश कुमार, ओम कमलापुरी सहित सैकड़ों लोग जुलूस में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें