14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड का विकास व गरीबों की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार : मंत्री

झारखंड का विकास व गरीबों की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार : मंत्री

गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मंगलवार को मेराल प्रखंड के विकताम, अरंगी एवं ओखरगाड़ा पश्चिमी पंचायत के विभिन्न गावों में जनता संवाद आयोजित कर ग्रामीणों की समस्या सुनी. वहीं कई समस्या का ऑन द स्पॉट निदान किया. साथ ही शेष समस्या का निदान यथाशीघ्र करने की बात कही. इस दौरान मंत्री श्री ठाकुर विकताम में शिव मंदिर के समीप, ग्राम बसरिया में स्कूल के समीप, ग्राम बौराहा में टुनटुन साव के भंडार के समीप, ग्राम कमरमा एवं सिकनी के ग्रामीणों के साथ असरेश सिंह के घर व सिकनी मदरसा के समीप, ओखरगाड़ा में शिव स्थान के समीप, ग्राम सिहो में आशीष अग्रवाल के घर के समीप, ग्राम टिकुलडीहा में स्कूल के समीप तथा ग्राम दलेली में बंशीधर यादव व फागु महतो के घर के समीप जनता संवाद का आयोजन किया. श्री ठाकुर ने कहा कि केंद्र की सरकार झारखंड के विकास एवं झारखंडियों की आवाज दबाना चाहती है. हेमंत सरकार अपने बलबूते बेहतर कार्य कर रही है. गरीबों, मजदूरों, किसानों, माताओं व बहनों को उनका पूरा हक एवं अधिकार मिल रहा है. यह बात केंद्र सरकार को हजम नहीं हो रही है. यही कारण है कि झारखंड सरकार को तबाह करने के लिए केंद्र हर गलत हथकंडा अपना रही है. मंत्री ने कहा कि आज तक राज्य में जितनी भी सरकारें बनी किसी ने बेटी-बहनों की जरूरत एवं उनके मान-सम्मान को नहीं समझा. लेकिन हेमंत सरकार राज्य की 21 से 49 वर्ष तक की सभी बेटी-बहनों को साल में 12 हजार रुपये दे रही है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी को भी कोई समस्या न हो, इसके लिए हर प्रयास किया जा रहा है.

उपस्थित लोग : मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, दीपमाला, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय, मुन्ना सिंह, शरीफ अंसारी, नीलू खां व आशीष अग्रवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें