मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन गढ़वा शहर को आज देंगे 93 करोड़ की पांच योजनाओं की सौगात

चंपाई सोरेन गढ़वा शहर में आज 93 करोड़ की पांच महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. जहां वे गोविंद उवि के मैदान में जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2024 12:44 AM
an image

गढ़वा: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार को एक दिवसीय दौरे पर गढ़वा आयेंगे और गढ़वा शहर में 93 करोड़ की पांच महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. सर्वप्रथम कल्याणपुर में 60 करोड़ की लागत से बने नये समाहरणालय भवन का उदघाटन होगा. इसके साथ ही सीएम कल्याणपुर में ही समाहरणालय के ठीक सामने 15 करोड़ की लागत से बने बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क, गोविंद उ.वि के मैदान में सात करोड़ की लागत से बने बहुप्रतीक्षित नीलांबर-पीतांबर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक भवन, सोनपुरवा में चार करोड़ की लागत की नवनिर्मित अंतर्राज्यीय पालिका परिवहन पड़ाव और सदर अस्पताल के सामने राजकीय कन्या मवि के मैदान में सात करोड़ की लागत से बने फुटबॉल स्टेडियम का भी उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर गोविंद उवि के मैदान में मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

अपराह्न 12.10 बजे शुरू होगा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सर्वप्रथम 12.10 में कल्याणपुर में समाहरणालय भवन परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण, 12.20 बजे समाहरणालय भवन का उदघाटन तथा 12.30 बजे समाहरणालय परिसर स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद 12.40 में समाहरणालय के सामने बने बिरसा मुंडा पार्क का उदघाटन करेंगे. वहीं एक बजे अंतर्राज्यीय पालिका परिवहन पड़ाव का उदघाटन, 1.20 बजे फूटबॉल स्टेडियम का उदघाटन, 1.30 बजे बहुद्देशीय सांस्कृतिक भवन का उदघाटन तथा 1.40 बजे सांस्कृतिक भवन स्थित शहीद नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद 1.50 बजे गोविद उवि के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.

सीएम के साथ होंगे तीन मंत्री :

मुख्यमंत्री श्री सोरेन के साथ गढ़वा विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेद मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, पथ निर्माण, भवन निर्माण व जल संसाधन मंत्री बसंत सोरेन और अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन कला एवं संस्कृति, खेलकूद, युवा कार्य एवं निबंधन मंत्री हफीजुल हसन भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे : रविवार की दोपहर गोविंद उवि के मैदान में पद्मश्री मुकुंद नायक व टीम झारखंडी लोक संस्कृति की झलक एवं कत्थकली नृत्य का कार्यक्रम होगा. शाम में 6.30 बजे बिरसा मुंडा पार्क में गंगा आरती तथा 7.30 बजे गोविंद उवि के मैदान में गायक सत्यम कुमार और लोकगीत गायक चंदन तिवारी गीत-गजल पेश करेंगे. जिला प्रशासन द्वारा उदघाटन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सांस्कृतिक कार्यक्रम लगातार चार दिनों तक चलेगा. इस दौरान अनूप जलोटा व भरत शर्मा सहित देश के नामी-गिरामी कलाकारों के कार्यक्रम होंगे.

Exit mobile version