चापानल सूखे, पेयजल की बढ़ी परेशानी
चापानल सूखे, पेयजल की बढ़ी परेशानी
प्रखंड के शिवपुर पंचायत अंतर्गत अधौरा गांव स्थित तीन विभिन्न जगहों पर लगा चापाकल खराब है. उप स्वास्थ्य केंद्र, अधौरा उत्क्रमित प्रावि हरिजन टोला तथा शिवमंदिर के चापाकल से पानी नहीं नकल रहा. उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगा चापाकल छह महीने से खराब है. इससे अस्पताल में आने वाले मरीज व अस्पताल कर्मियों को पानी नहीं मिल रहा है. परिसर में लगे समरसेबुल पंप की पहले ही चोरों हो गयी है. इससे अस्पताल का रनिंग वाटर सिस्टम भी बेकार हो गया है. अब चापाकल भी खराब हो गया. उधर प्रावि हरिजन टोला का भी चापाकल खराब है. इससे विद्यालय में अध्ययनरत 50 बच्चों को पीने के पानी की परेशानी हो रही है. बच्चे घर से बोतल में पानी लेकर विद्यालय आ रहे हैं. पानी न मिलने से एमडीएम संचालन में भी परेशानी हो रही है. विद्यालय प्रांगण में पंचायत निधि से लगा सोलर जलमीनार भी एक साल से टूटा है. इससे भी पानी आपूर्ति पूर्णतः बंद है. उधर गांव स्थित शिव मंदिर के पास का चापाकल भी कुछ महीनों से खराब है. इससे उसके आस पास के कई घरों को पानी के लिए भागदौड़ करनी पड़ रही है. लोगों ने उक्त चापाकलों को अविलंब दुरुस्त कराने की मांग की है.