मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के प्रचार के लिए रथ रवाना

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के प्रचार के लिए रथ रवाना

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 8:44 PM

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर शनिवार की सुबह एक जागरूकता रथ रवाना किया गया. उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. बताया गया कि 21 से 50 वर्षीय राज्य की सभी युवती व महिलाएं जिनका राशनकार्ड, मतदाता पहचान पत्र व आधार कार्ड में नाम दर्ज है, वे इसका लाभ ले सकती हैं. इसी के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को उक्त योजना के लाभ से आच्छादित करने के उद्देश्य से जिले की सभी पंचायतों व शहरी क्षेत्रों के विभिन्न वार्ड में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. इससे संबंधित व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से आमजनों को अवगत कराने के लिए जागरूकता रथ चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य जिले के सभी सुयोग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिलाना है. इस दौरान उप विकास आयुक्त के साथ जिला जन संपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा समेत अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version