चावल देने के नाम पर अंगूठा लगवाकर 72,500 रुपये ठग लिया

चावल देने के नाम पर अंगूठा लगवाकर 72,500 रुपये ठग लिया

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:13 PM

डंडई थाना क्षेत्र के सोनेहारा गांव में चावल दिलाने के नाम पर पिछले छह वर्षों से एक बुजुर्ग विधवा महिला से अंगूठा लगवा कर वृद्धा पेंशन की राशि ठग लेने का मामला सामने आया है. ठगी की शिकार 64 वर्षीय वृद्ध महिला फुलझरी कुंवर ने बताया कि गांव के ही माल कुमार यादव, पिता भीखू यादव प्रखंड से चावल दिलाने के नाम पर उससे अंगूठा लगवाता था और कभी-कभी पांच से सात किलो चावल दे देता था. जब कभी वह उससे बंद हो चुके अपने वृद्धा पेंशन के बारे में पूछती, तो वह कहता कि अब तुम्हें पेंशन नहीं मिलेगा. थक हारकर अपना पेंशन शुरू कराने के लिए उसने सोनेहरा बीडीसी लालमुनी गुप्ता से कहा. उन्होंने आश्वासन दिया कि आपका वृद्धा पेंशन जरूर बनेगा. एक दिन बीडीसी अपने साथ उसे प्रखंड कार्यालय लेकर आये और ऑपरेटर से जांच करायी. इस दौरान पता चला कि उसके पेंशन का पैसा यूनियन बैंक के खाते में जा रहा है तथा हर बार इसकी निकासी भी हो रही है. इसके बाद उसने तहकीकात की, तो पता चला कि गांव के ही माल कुमार यादव द्वारा प्रखंड कार्यालय से चावल दिलवाले के नाम पर एक मशीन में अंगूठा लगवा जाता है. उसके द्वारा 10 वर्ष पूर्व 2018 में लावाही स्थित यूनियन बैंक में खाता खुलवाया गया था. वृद्धा पेंशन का पैसा उसी खाते में आ रहा था. जबकि वह समझ रही थी कि उसका वृद्धापेंशन, जो पोस्ट ऑफिस में आता था वह अब बंद हो चुका है. उसने बताया कि उससे पैसा निकासी के बदले झूठ बोलकर माल कुमार यादव प्रखंड कार्यालय से मिला चावल देकर ठगी कर रहा है. उसने बताया कि उसने अब तक 72,500 रुपये की अवैध निकासी की जा चुकी है. फुलझरी कुंवर ने बताया कि उसने अपनी पेंशन की राशि वापस पाने को लेकर इसकी लिखित शिकायत डंडई थाने में की है.

सहमति से पैसे लेकर चावल देता था : इधर इस मामले को लेकर आरोपी माल कुमार यादव ने बताया कि फुलझरी कुंवर के कहने पर ही उसने उसके खाता से पैसा निकाला है. इसके बदले उसे प्रत्येक माह चावल दिया है. इसका पूरा विवरण उसकी डायरी में दर्ज है. गवाह के साथ उसका अंगूठा का निशान भी दर्ज है. उसने बताया कि उक्त महिला को उसने 2018 से लेकर अब तक 2270 किलो चावल दे चुका है. उसने कोई ठगी नहीं की है. इधर इस मामले को लेकर थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि फुलझरी कुंवर ने आवेदन दिया है, मामले की पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version