Loading election data...

भाईचारे के साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस

भाईचारे के साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 9:22 PM

श्रीबंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को चेहल्लुम (चालीसवां) का जुलूस आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द पूर्ण वातावरण में निकाला गया. प्रखंड के चेचरिया, नगर उंटारी, बरडीहा,नरही, कधवन, कोइन्दी, कोलझिकि, सरहसताल, कुशड़ण्ड व सोनबरसा, सहित आस पास ग्रामीणों क्षेत्रो में चेहल्लुम के अवसर पर बाजे गाजे के साथ जुलूस निकाला गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने-अपने कर्बला पहुंचकर फातिहा पढ़ा. मुहर्रम के 40 दिन के बाद चेहल्लुम का त्योहार मनाया जाता है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने-अपने चौक से ताजिया और इस्लामी झंडा निकाला. बरडीहा गांव में चेहल्लुम के अवसर पर बाजे गाजे के साथ जुलूस निकाला गया. इस अवसर पर या अली या हुसैन के नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. चेहल्लुम के अवसर पर बरडीहा कर्बला के मैदान में युवाओं ने नये अंदाज मे लाठी, भाले व तलवार से कई करतब दिखाये. नगर उंटारी अंजुमन कमेटी के सदर तौहिद खान ने कहा कि यह त्योहार हजरत इमाम हुसैन के 72 साथियों के कर्बला के मैदान में हुई शहादत की याद में मनाया जाता है. जुलूस में शामिल लोग : जुलूस में सदर व पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद शेख, राहत हुसैन, डॉ ताहिर हुसैन, हैसियत अंसारी, ग्रामीण पुलिस कलाम अंसारी, मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदर राकिब अनवर,उस्मान अंसारी, मसउवर अंसारी, डॉ रिजवान अहमद, गुलाम हुसैन,साजिद रजा,वकील अहमद, दिलशाद अहमद, नेयामत हुसैन, मुस्तकीम अंसारी, सद्दाम, गिब, मकसूद, सागिर, तौसीफ, भानू, असलम, महफूज व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version